चैनल हिंदुस्तान डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची गुरुवार को जारी किया। इस सूची में पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों का भी नाम है। पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष मेदिनीपुर से, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आसनसोल से, कूचबिहार से नीषिथ प्रमाणिक, अलीपुरदुरस से जॉन बरला, जलपाईगुड़ी से डॉ. जयंत रे, राजगंज से देबोश्री चौधरी, बालूरघाट से डॉ. सुकांता मजूमदार चुनाव लड़ेंगे।
सूची जारी होने के बाद कूचबिहार से नीषिथ प्रमाणिक को उम्मीदवार बनाने से वहां के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए। नीषिथ प्रमाणिक के नाम के ऐलान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध भी किया।
ये है पश्चिम बंगाल की लिस्ट
ज्ञात हो कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे। मतगणना 23 मई को होगी. देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे।