चैनल हिंदुस्तान डेस्क: देश में आम चुनाव के बाद 17वीं लोकसभा का पहला सत्र छह जून से शुरू हो सकता है और 15 जून को इसका समापन होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण करने के अगले दिन 31 मई को नये मंत्रिमंडल की पहली बैठक के दौरान पहले संसद सत्र की शुरुआत की तिथि पर अंतिम फैसला होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सत्र के दौरान बहुमत साबित करेगी। संसद का यह कार्यकाल छह दिन का होगा। छह जून से शुरू हुआ सत्र 15 जून को खत्म होगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ३० मई बृहस्पतिवार शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मोदी एवं केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे।