चैनल हिंदुस्तान डेस्क: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए देश में गुरुवार को मतदान हुआ, इसी बीच प. बंगाल के कूचबिहार जिले के उपमंडल दिनहाटा में लोगों ने पहली बार वोट डाला। पहली बार है, जब दिनहाटा के लोगों ने भारतीय नागरिक के तौर पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच साल 2015 में एन्क्लेव सेटलमेंट के तहत 9,776 लोगों को मतदाता सूची में जोड़ा गया है।
जुलाई 2014 में भारत और बांग्लादेश के बीच बहुप्रतीक्षित भूमि सीमा का समझौता हुआ था। इसके तहत कूचबिहार स्थित 51 बांग्लादेशी छिटमहल (इन्कलेव) का विलय भारत में हुआ। उसी प्रकार रंगपुर, कुडीग्राम व लालमुनीरहाट स्थित 111 भारतीय छिटमहल (इन्कलेव) बांग्लादेशी भू-भाग का हिस्सा बन गए। बांग्लादेश से आए लोगों का स्थिती अभी बहुत अच्छी नहीं है। सीमा पार से आए कुल 9,776 लोगों को मतदाता सूची में जोड़ा गया है, इन लोगों को पहली बार भारत में मतदान करने का मौका मिला है।