चैनल हिंदुस्तान डेस्क: रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने 2,700 करोड़ रुपये मूल्य के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में परिषद की एक बैठक में यह स्वीकारोक्ति दी गयी। इसके तहत भारतीय नौसेना के लिए तीन कैडेट प्रशिक्षण पोतों की खरीद का अनुमोदन किया गया है। ये प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला अधिकारियों सहित कैडेट अधिकारियों की ट्रेनिंग के लिए प्रयोग होंगे।
