चैनल हिंदुस्तान डेस्क: राज्य के सभी हाइस्कूलों में 5,686 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। यह नियुक्ति मुख्य रूप से तीन विषयों अंग्रेजी, गणित और विज्ञान में होगी। माध्यमिक निदेशालय ने सभी जिलों से विषयवार रिक्तियां मंगवाकर इसका संलेख तैयार कर लिया है। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद सभी जिलों में इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
जिन जिलों में सबसे ज्यादा शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं, उनमें पटना, रोहतास, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, पूर्णिया, सारण और वैशाली शामिल हैं। ऐसे सभी जिलों में अंग्रेजी के शिक्षकों की सबसे ज्यादा कमी है. राज्य में यह पहला मौका है, जब माध्यमिक स्तर पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है।
इससे पहले उच्च माध्यमिक या प्लस टू स्तर पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषय में की गयी थी। नियोजन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी बड़ी संख्या में इन तीन विषयों में शिक्षकों के पद खाली पड़े रह गये हैं। इन्हें भरने से संबंधित प्रक्रिया अलग से शुरू की गयी है।
अंग्रेजी में नियुक्त होंगे सबसे अधिक अतिथि शिक्षक
प्रति क्लास 800 रुपये मिलेंगे : हाइस्कूलों में नियुक्त अतिथि शिक्षकों को 800 रुपये प्रति क्लास और महीने में अधिकतम 20 हजार रुपये दिये जायेंगे. प्लस टू स्कूलों के अतिथि शिक्षकों को एक हजार रुपये प्रति क्लास और अधिकतम 25 हजार रुपये महीना मानदेय मिलता है।