कोलकाता: बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज बीजेपी अपने 60 उम्मीदवारों की नाम की घोषणा कर सकती है। दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर में अहम बैठक चल रही है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद है। अटकलें तेज हैं कि आज ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा सकती है।
