Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / AAP और कांग्रेस में गठबंधन मसौदा बन गया, राहुल के मुहर के बाद होगी औपचारिक घोषणा

AAP और कांग्रेस में गठबंधन मसौदा बन गया, राहुल के मुहर के बाद होगी औपचारिक घोषणा

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन को लेकर लंबे समय से चल रही हां और ना के हो रही है। इसी बीच खबर आयी है कि दोनों दलों में गठबंधन पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। सीटों का बंटवारा भी हो गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के महासचिव व दिल्ली प्रभारी पीसी चाको के साथ आम आदमी पार्टी के सांसद संजय ¨सह ने गठबंधन का मसौदा भी तैयार कर लिया है। अब केवल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इस पर मुहर लगने का इंतजार है। गठबंधन की घोषणा भी जल्द ही चाको और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से कर दी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, अभी तक कांग्रेस की ओर से गठबंधन का मोर्चा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद ने संभाल रखा था, लेकिन राहुल ने हाल ही में दिल्ली प्रभारी होने के नाते चाको को इस पर अंतिम मसौदा तैयार करने का निर्देश दिया था। इसी निर्देश के मद्देनजर बुधवार शाम चाको और संजय सिंह के बीच लंबी मुलाकात हुई।

इस मुलाकात में सीटों की संख्या का पेच भी सुलझा लिया गया। सूत्र बताते हैं कि पहले आप दिल्ली की सात सीटों में से अपने लिए पांच की मांग कर रही थी और कांग्रेस को दो ही सीटें देने के लिए तैयार थी। चाको ने संजय सिंह को चार और तीन के फॉर्मूले पर राजी कर लिया, यानी अब आआपा चार सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस तीन सीटों पर।

आआपा के खाते में पूर्वी, उत्तर पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली सीट गई है, जबकि कांग्रेस को नई दिल्ली, चांदनी चौक और उत्तर पश्चिमी सीट दी गई है। बताया जाता है कि गठबंधन के मसौदे पर सैद्धांतिक सहमति बनने के बाद चाको ने अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। यह रिपोर्ट अब औपचारिक स्वीकृति के लिए केरल से लौटने के बाद राहुल को सौंपी जाएगी।

राहुल की मुहर लगते ही औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। राहुल गांधी के निर्देशानुसार गठबंधन की औपचारिक घोषणा भी एआइसीसी के स्तर पर नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर शीला और चाको द्वारा ही की जाएगी।

Spread the love

About desk

Check Also

न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे होंगे नए CJI, 18 नवंबर को लेंगे शपथ

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे को मंगलवार को भारत का 47वां प्रधान न्यायाधीश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *