चैनल हिंदुस्तान डेस्क: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। गंठबंधन को लेकर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की एक भी सीट नहीं है फिर भी वह तीन सीट मांग रही है। पंजाब में हमारे चार सांसद और 20 एमएलए हैं और फिर भी हमे एक भी सीट नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गठबंधन में हमारा मकसद सिर्फ सीटों का बंटवारा नहीं, 18 सीटों पर मोदी-शाह की जोड़ी को नीचे लाने का है। कांग्रेस पूरी तरह से सीटों की आंकड़ेबाजी में फंसी हुई है, हम मोदी-शाह की जोड़ी से देश को बचाने में लगे हुए हैं। सिसोदिया ने कहा कि हरियाणा में जेजेपी और कांग्रेस को हम साथ लाना चाहते थे, कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं हुई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश के संविधान और संघीय ढांचे के लिए सबसे बड़ा खतरा जिस पार्टी से है, उस पार्टी को 18 सीटों पर नीचे लाते, तो यह बहुत बड़ा संदेश जाता की मोदी शाह की जोड़ी हार रही है। आखिर कांग्रेस मोदी-शाह की जोड़ी की जीत की संभावना को जीवित क्यों रखना चाहती है ?
संजय सिंह ने आगे कहा कि देश के टुकड़े-टुकड़े करने की मंशा रखने वाली, शहीद हेमंत करकरे जैसे योद्धाओं की शहादत का अपमान करने वाली पार्टी फिर से सरकार बनाती है तो इसकी ज़िम्मेदार कांग्रेस होगी।