चैनल हिंदुस्तान डेस्क: वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी(Lal Krishna Advani) ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके साथ व्यक्तिगत क्षणों को भी शेयर किया है। आडवाणी ने कहा, ‘मेरे जन्मदिन पर किसी भी साल मेरा पसंदीदा चॉकलेट केक लाना नहीं भूलती थीं।‘ उन्होंने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार के लिए संवेदना जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘मुझे सुषमा जी की कमी बहुत खलेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले। मेरी भावनाएं स्वराज जी, बांसुरी और उनके पूरे परिवार के साथ है।’
अपने शोक संदेश में आडवाणी ने कहा, ‘मेरे करीबी सहयोगियों में से एक सुषमा स्वराज जी के निधन पर मैं काफी दुखी हूं। सुषमा जी उनमें से थी जिन्हें मैं जानता था और भाजपा में उनके करियर की शुरुआत से मैंने उनके साथ काम किया। 1980 के दौर में जब मैं भाजपा का अध्यक्ष था तब वह युवा कार्यकर्ता थीं जिन्हें मैंने अपनी टीम में शामिल किया था। बीतते हुए समय के साथ वह पार्टी की सबसे लोकप्रिय नेता बन गईं और महिला नेताओं के लिए तो वह रोल मॉडल थीं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं कई बार इवेंट्स को याद रखने की उनकी क्षमता पर अचंभित रह जाता था। वे प्रखर वक्ता के तौर पर घटनाओं, चीजों को बेहतर व स्पष्ट तरीके से प्रस्तुत करने में सक्षम थीं। सुषमा जी बहुत अच्छी इंसान भी थीं। अपने सरल और संवेदनशील स्वभाव से उन्होंने सबके दिल को छुआ। मुझे याद नहीं आता कि किसी साल वे मेरा जन्मदिन भूलीं हों हर साल इस मौके पर वे मेरा पसंदीदा चॉकलेट केक लेकर आती थीं।‘
आडवाणी ने कहा, ‘देश ने एक असाधारण व्यक्तित्व वाले नेता को खो दिया है। मेरे लिए यह कभी न पूरा होने वाली क्षति है और मुझे उनकी उपस्थिति बहुत खलेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले। मेरी भावनाएं स्वराज जी, बांसुरी और उनके पूरे परिवार के साथ है। ओम शांति।’