चैनल हिंदुस्तान डेस्क: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा प्रमुख अमित शाह ने दावे के एक दिन बाद बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या पर आधिकारिक बयान दिया है। निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार विदेश सचिव विजय गोखले के बयान के साथ अपना पक्ष पहले ही बता चुकी है।
26 फरवरी को बालाकोट पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई वाले दिन गोखले ने कहा था कि यह “सैन्य कार्रवाई नहीं थी और बचाव में किया गया हवाई हमला था।” सीतारमण ने कहा, “विदेश सचिव ने बयान दिया था जो सरकार का “पक्ष” था, वही संख्या है।” विदेश सचिव ने मारे गए आतंकियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को चेन्नई में कहा कि बालाकोट में किया गया हवाई हमला “सैन्य कार्रवाई नहीं” थी क्योंकि इसमें आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। भारतीय वायु सेना ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के एक शिविर को निशाना बनाकर उसे तबाह कर दिया था।
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पाकिस्तान में हवाई हमले और आम चुनाव 2019 के बीच कोई ताल्लुक नहीं है। रक्षामंत्री का बयान इसलिए अहम है क्योंकि विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रही है कि बालाकोट में हुई भारतीय कार्रवाई को भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने पक्ष में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है।