— रविवार को 52 संस्थाएं होंगी भव्य समारोह में शामिल
कोलकाता : राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रूपये का आर्थिक योगदान देने वाले अपने वरिष्ठ संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश के रायबरेली के पूर्व विधायक राजर्षि सुरेंद्र बहादुर सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज सम्मानित करेगा। इसके लिए 7 फरवरी, रविवार को हावड़ा के 20, सलकिया स्कूल रोड स्थित श्रीराम वाटिका में भव्य समारोह का अयोजन किया गया है। इस समारोह में 52 अन्य विभिन्न संस्थाएं शामिल होंगी। समारोह का आयोजन अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के सौजन्य से किया गया है। अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक ठाकुर जयप्रकाश सिंह एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा ट्रस्ट के सचिव कृष्णा सिंह ने गुरुवार को महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। इस अवसर पर समाज के महासचिव शंकर बक्श सिंह, संरक्षक चंद्रिका बक्श सिंह एवं राकेश सिंह, विजेंद्र सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, प्रभुनाथ सिंह, अजय सिंह (कोन्ननगर) सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
ठाकुर जयप्रकाश सिंह ने बताया कि राजर्षि सुरेंद्र बहादुर सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के संस्थापक दानवीर स्वर्गीय ठाकुर रतन पाल सिंह के द्वितीय पुत्र हैं। उन्होंने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए यह दान कार्य किया है। वे स्वास्थ्य, चिकित्सा इत्यादि क्षेत्रों में हमेशा आर्थिक मदद करते रहते हैं। शंकर बक्श सिंह एवं कृष्णा सिंह ने कहा कि राजर्षि सुरेंद्र बहादुर सिंह राम मंदिर निर्माण में व्यक्तिगत रूप से इतनी बड़ी राशि दान देने वाले पहले व्यक्ति हैं।