चैनल हिंदुस्तान डेस्क: लोकसभा चुनाव 2019 की सबसे बड़ी जंग उत्तर प्रदेश से लड़ी जानी है। यही कारण है कि हर राजनीतिक दल यहां आक्रामक है। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 74 लोकसभा सीटों का सपना देख रही बीजेपी को हमारे गठबंधन के बाद एक सीट पाने के लिए भी सोचना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो गठबंधन हुआ है, उससे बीजेपी को सोचना पड़ेगा कि उसका खाता कैसे खुले। अखिलेश ने कहा कि हम घोषणापत्र पर काम कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि हर समाज को बराबरी का हक मिले। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने देश की जनता के साथ धोखा दिया है। शिक्षा मित्रों का वोट लेकर उन्हें भी धोखा दिया गया है। शौचालय तो बनवा दिए गए हैं, पर उनमें पानी अभी तक नहीं पहुंच पा रहा है।