चैनल हिंदुस्तान डेस्क: पश्चिम बंगाल में रायगंज में चुनावी सभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि आसाम की तरह ही बंगाल में भी एनआरसी लाया जायेगा। एक-एक घुसपैठियों को रोका जायेगा और मोदी से एनआरसी लायेंगे और घुसपैठियों को भगायेंगे, दीदी आप को दम है तो रोक लो। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश पाकिस्तान कहीं से भी जो शरणार्थी आये हैं, वो हमारे भाई हैं, वे परेशान होकर आये हैं, उन्हें नागरिकता देकर भाई बनाउंगा और बंगाली भाईयों समेत किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। सभी रहेंगे, सिर्फ घुसपैठियों पर रोक लगाया जायेगा।
