चैनल हिंदुस्तान डेस्क: पश्चिम बंगाल में रायगंज में चुनावी सभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा कि घुसपैठी बंगाल की धरती पर दीमक की तरह है, इससे गरीबों की मजदूरी छीन रही है। भाजपा का संकल्प है कि घुसपैठी को समाप्त करेंगे। तृणमूल ने बंगाल को नर्क बना दिया है। मोदी जी ने 4 लाख 24 हजार करोड़ रुपये दिये लेकिन वे कहां गयी दीदी, हिसाब दे। तृणमूल के गुंडों ने सारे के सारे हजम कर लिये और गरीबों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला।
