चैनल हिंदुस्तान डेस्क: पश्चिम बंगाल में रायगंज में चुनावी सभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा कि यहां सारे कल कारखाने बंद हो गये है। आज अगर कुछ है, तो सिर्फ बम बनाने के कारखाने चल रहे हैं। कभी यहां रवींद्र संगीत की गूंज रहती थी, वह भी आज बम की आवाज के नीचे दब गयी है। बंगाल में दुर्गापूजा और रामनवमी मनाने के लिए अनुमति लेना पड़ता है। इस परंपरा को बदलने के लिए बंगाल की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। बंगाल के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं।
