चैनल हिंदुस्तान डेस्क: भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम हरियाणा में दो तिहाई बहुमत से फिर सरकार बनायेंगे।
अमित शाह ने जींद में चुनाव रैली का शंखनाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब इससे पहले विधानसभा चुनाव में मैं हरियाणा आया था, तब 47 सीटों के साथ भाजपा सरकार बनीं थी, अबकी बार मैं फिर आया हूं और इस बार आपसे अपील करता हूं कि इस बार 75 सीटों के साथ भाजपा सरकार बनाइए।
अमित शाह ने कहा कि जो काम सरकारें पांच साल में नहीं करती हैं वह काम मोदी सरकार ने 75 दिनों में किये हैं। देश से धारा 370 को हटाना सरदार पटेल का सपना था, ताकि पूरा देश अखंड भारत बने। मोदी सरकार ने सरकार पटेल के इस सपने को पूरा किया है। हमने जम्मू-कश्मीर से 370 वोटों से धारा 370 को हटाया है।
धारा 370 जम्मू और कश्मीर के विकास में रोड़ा था, जिसे हटा दिया गया है। मोदीजी ने नेतृत्व में अब जम्मू- कश्मीर और लद्दाख़ विकास के रास्ते में आगे बढ़ेगा।