चैनल हिंदुस्तान डेस्क: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अगस्त में बंगाल आ रहे हैं। वे यहां धर्मतल्ला में पार्टी की सभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई की शहीद सभा से भी बड़ी सभा आयोजित करने का लक्ष्य रखा है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस सभा को संबोधित करने आ रहे हैं। अगस्त में ही भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बंगाल आ रहे हैं। वे यहां सांगठनिक बैठक कर राज्य में पार्टी की स्थिति मालूम करेंगे।
भाजपा का दावा है कि उनकी सभा में तृणमूल की तुलना लोगों की अधिक भीड़ जुटेगी। पार्टी अपनी सभा को मेगा सभा साबित करना चाहती है।
हालांकि भाजपा ने अभी तक अपनी सभा के लिए स्थान तय नहीं किया है, लेकिन इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसके लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं। पार्टी ने इस सभा को सफल बनाकर तृणमूल कांग्रेस से भी अधिक भीड़ जुटाने का श्रेय लेना चाहती है। प्रदेश भाजपा महासचिव सायंतन बसु के बताया कि अमित शाह 15 अगस्त के बाद कोलकाता आएंगे। वे यहां सभा को संबोधित करेंगे। उनका मानना है कि कोलकाता पुलिस विक्टोरिया हाउस के समीप भाजपा को सभा करने की अनुमति नहीं देगी इसलिए धर्मतल्ला के अन्य स्थान पर सभा का आयोजन किया जाएगा। अभी तक इसके लिए जगह का चयन नहीं किया जा सका है।