चैनल हिंदुस्तान डेस्क: फिल्म अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से दिल्ली में भेंट की हैं lअनुपम खेर अपनी अगली फिल्म ‘One Day’ के प्रचार के लिए दिल्ली आए हुए थे l इस बात की जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी हैं l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद अनुपम खेर ने उनकी सराहना की है और फोटो भी शेयर किया हैl
इस मौके पर अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अनुभव भी साझा किया हैं l अनुपम खेर ने लिखा है,’प्यारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपसे मिलकर बहुत प्रसन्नता हुईl आपका भारत के प्रति दृष्टिकोण खूबसूरत हैl आपके प्रेरणादायी शब्द सदा मेरे लिए उर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत बने रहेंगेl आप सदा इसी प्रकार भारत को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाते रहेl आभारl जय हिंदl’
अनुपम खेर ने अपना फ़िल्मी सफर फिल्म सारांश से शुरु किया हैं l हाल ही में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कुल 35 वर्ष पूर्ण किए हैं l वह जल्द फिल्म ‘वन डे’ में नजर आएंगेl यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होनेवाली हैं l