चैनल हिंदुस्तान डेस्क: योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर कहा है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए की पूर्ण बहुमत से जीत होगी और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नरेंद्र मोदी ही बैठेंगे। उन्होंने विपक्षी दलों को लेकर कहा कि मेरी भविष्यवाणी है कि 23 मई के बाद इस देश में कुछ लोगों का राजनीतिक स्वास्थ्य गड़बड़ हो जाएगा, उन्हें हाइपर टेंशन और हाई ब्लड प्रेशर हो जाएगा। 23 मई के बाद विपक्षियों को कपालभाति और अनुलोम विलोम करने की जरूरत पड़ेगी।
उन्होंने आगे कहा, ”इस वक्त जो राजनीतिक उठापठक चल रही है असमंजस की स्थिति है। कुछ लोग राजनीतिक असहिष्णुता, अराजकता पैदा करने की कोशिश रहे हैं, उस पर विराम लगेगा और देश मे एक मजबूत और स्थिर सरकार बनेगी।
बाबा रामदेव ने पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो में हिंसा-आगजनी के सवाल पर कहा कि अमित शाह के रोड शो पर हमला लोकतंत्र का अपमान है। ममता बनर्जी बौखला गई हैं। राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।