चैनल हिंदुस्तान डेस्क: बीजेपी से वर्षों का रिश्ता खत्म कर अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। शत्रुघ्न सिन्हा शामिल तो हो रहे थे कांग्रेस में लेकिन बीजेपी से उनका मोह जाता नहीं दिख रहा था। शत्रुघ्न सिन्हा जब मंच पर मौजूद कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद दे रहे थे तो उन्होंने कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल को बीजेपी की रीढ़ की हड्डी बता दिया।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे शक्ति सिंह गोहिल का आभार जताना चाहेंगे जो कि गुजरात और बिहार में भारतीय जनता पार्टी के बैकबोन हैं…इतना कहकर शत्रुघ्न सिन्हा आगे बढ़ ही रहे थे कि मंच पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने उन्हें टोका और शॉटगन को उनकी गलती याद दिलाई। गोहिल मंच पर ही सिन्हा के बगल में बैठे थे।
#WATCH: Shatrughan Sinha after joining Congress says, 'Shakti Singh Gohil ji (Bihar Congress In-charge) has been backbone of BJP in Bihar and in Gujarat,' corrects himself later. pic.twitter.com/ktaMjkkgSW
— ANI (@ANI) April 6, 2019
इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने मौके को संभालते हुए कहा कि वे अभी कांग्रेस में नए-नए हैं और आज बीजेपी का स्थापना दिवस भी है इसलिए ऐसी गलतियां हो रही है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “वो तो थोड़ा आएगा न…भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है…स्थापना दिवस है…नया खिलाड़ी हूं…तो थोड़ा-थोड़ा कभी-कभी हो ही जाएगा…आप सभी इतने परिपक्व हैं कि ये समझ जाएंगे…ये जानबूझकर नहीं किया।”