चैनल हिंदुस्तान डेस्क: उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में हुई हिंसा की आग अभी शांत भी नहीं हुई थी कि बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के जगदल में सोमवार की रात को अपराधियों द्वारा फेंके गए बम से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तृणमूल ने दावा किया है कि बम के हमले में मारे गए व्यक्ति उनके पार्टी समर्थक थे। इस हमले के पीछे तृणमूल ने भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया है। हालांकि भाजपा ने तृणमूल के आरोप को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है और मामले की निष्पक्ष जांच कर गिरफ्तार करने की मांग की है।