चैनल हिंदुस्तान डेस्क: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में आज सात राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल सात सीटों पर मतदान हो रहा है। शाम 5 बजे तक 73.97 प्रतिशत मतदान हो चूका है।
हावड़ा में 67.9 प्रतिशत,
बैरकपुर में 71.28 प्रतिशत,
बनगांव में 76.18 प्रतिशत,
उलबेड़िया में 77.57 प्रतिशत,
श्रीरामपुर में 73.31 प्रतिशत,
हुगली में 76.14 प्रतिशत,
आरामबाग में 75.73 प्रतिशत।