चैनल हिंदुस्तान डेस्क: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की आठ सीटों पर रविवार को मतदान शुरू हो गया। इन आठ सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वाम मोर्चा घटकों- माकपा, भाकपा और फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला है। इन सीटों पर 1,33,69,749 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और 83 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में बांकुड़ा के वन क्षेत्र जंगल महल, पश्चिमी मिदनापुर, झाड़ग्राम और पुरुलिया जिलों में मतदान हो रहा है।
तमलूक, कांथी, घाटाल, झाड़ग्राम (एसटी), मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर (एससी) निर्वाचन क्षेत्रों में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग केंद्रीय बलों की कुल 770 कंपनियों को तैनात किया है, जो 15,428 मतदान केंद्रों में से लगभग 100 प्रतिशत को कवर करेंगी।
बंगाल में सुबह 9 बजे तक करीब 17 फीसदी मतदान हो चूका है।
तमलूक – 20.73 फीसदी
कांथी – 12.05 फीसदी
घाटाल – 18.50 फीसदी
झारग्राम (ST) – 18.49 फीसदी
मेदिनीपुर – 16.05 फीसदी
पुरुलिया – 16.92 फीसदी
बांकुरा – 11.62 फीसदी
बिष्णुपुर (SC) – 18.89 फीसदी