चैनल हिंदुस्तान डेस्क: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्ला नववर्ष 1426 की शुभकामनाएं दी।
वैशाख महीने की शुरुआत के साथ ही बांग्ला भाषी लोगों के नए साल की शुरुआत भी होती है। पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के अलावा भारत और दुनिया भर में बसे बंगाली समुदाय के लोग इस दिन नए साल का त्यौहार धूमधाम से मना रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बंगाली समुदाय को शुभकामनाएं दीं और ट्वीट किया कि शुभ नबो बर्षो! मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाला वर्ष आनंद से भरा हो। सभी को अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी सोशल मीडिया पर लोगों का अभिवादन किया।