चैनल हिंदुस्तान डेस्क: लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आज आ रहे हैं। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत हासिल करती दिख रही है। इन रुझानों के आने के साथ ही देश भर में जश्न का माहौल शुरू हो गया है।
अलग-अलग राज्यों में बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और अन्य लोग जश्न मना रहे हैं। हालांकि, अभी आखिरी परिणाम नहीं आए हैं और आंकड़ों में तब्दीली हो सकती है।
वहीं, रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया- ‘भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन। मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करती हूं।’
वहीं, दिल्ली बीजेपी ने एक दुकान को 7 किलो के स्पेशल लड्डू केक बनाने का ऑर्डर दिया है। बीजेपी सेंट्रल ऑफिस के लिए भी 4-5 किलो के ऐसे ही 9 केक के ऑर्डर दिए गए हैं।