चैनल हिंदुस्तान डेस्क: लोकसभा चुनाव के बाद आज दूसरी बार भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। संसद भवन में हुई इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभी बड़े नेता और प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे। बैठक को लेकर एजेंडी स्पष्ट तो नहीं है नहीं है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें कर्नाटक में जारी राजनीतिक घमासान के अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
बता दें कि पिछली संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को आगे बढ़ाने के दौरान सभी को मिलजुल कर काम करना चाहिए। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने बताया था कि पार्टी सांसदों ने प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष का जीत पर अभिनंदन किया।