चैनल हिंदुस्तान डेस्क: मिदनापुर लोकसभा सीट पर भाजपा और तृणमूल (TMC) कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा। ख़बरों के मुताबिक तृणमूल के चार कार्यकर्ता घायल हो गए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा समर्थकों पर हमले का लगाया आरोप लगाया है। मिदनापुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष प्रत्याशी हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की आठ सीटों पर मतदान शुरू हो रहा है। इन आठ सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वाम मोर्चा घटकों- माकपा, भाकपा और फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला है।
इन सीटों पर 1,33,69,749 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और 83 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में बांकुड़ा के वन क्षेत्र जंगल महल, पश्चिमी मिदनापुर, झाड़ग्राम और पुरुलिया जिलों में मतदान हो रहा है।