Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / बीएसएफ ने अंतराष्ट्रीय सीमा पर तस्करों के मनसूबों को किया नाकाम 

बीएसएफ ने अंतराष्ट्रीय सीमा पर तस्करों के मनसूबों को किया नाकाम 

कोलकाता: सीमा सुरक्षा बल को मिली खुफिया विभाग से जानकारी के अनुसार नशीली सामानो की तस्करी के बारे में सीमा चौकी बसुमरी के कंपनी कमान्डर ने सीमा चौकी कचरीपारा के इलाके में स्वयं की अध्यक्षता में इलाके में सीमा चौकी कचरीपारा के पोस्ट कमान्‍डर के साथ गस्त निकली। सीमा चौकी से लगभग 850 मीटर दूर आई बी के पास सरकंडो की झाड़ी में तलाशी शुरू की गई। तलाशी के दौरान झाड़ियों के बीच 12 गठरी बरामद हुई, जिससे फेंसेडिल , गांजा और देशी शराब पाई गई। सामान को जब्त कर के कैम्प में लाया गया।

जब्त किए सामान की बाजार में कीमत रुपये 2,92,301/- की आंकी गयी है।

जब्त किये गए फेंसेडिल को हुगलबेरिया पुलिस स्टेशन में आगे की कार्यवाही के लिए दे दिया गया है।

 

141 वी बटालियन सी०सु०बल० के कमाण्‍डेन्‍ट एन एस रौतेला ने बताया की मुस्‍तैद जवानों द्वारा दिन एवम् रात ड्यूटी में दिखाई हुई तत्परता के कारण भारतीय या बांग्‍लादेशी तस्कर अपने मनसूबो मे कामयाब नहीं हो पाते हैं। दक्षिण बंगाल फ्रटियर की तरफ से “शून्‍य तस्‍करी अभियान ” के प्रति हमारी बटालियन के जवान दृढ संकल्पित है ।

Spread the love

About sneha

Check Also

बाल-बाल बचे भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार

कोलकाता: नदिया जिले के राणाघट से भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार की गाड़ी हादसे का शिकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *