चैनल हिंदुस्तान डेस्क: केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ लंबी लुकाछिपी के बाद आखिरकार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआइ ने बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआइ आज दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच में राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी अदालत से चिदंबरम की हिरासत मांगेगी। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी चिदंबरम से फिर पूछताछ कर रही है। वहीं कांग्रेस इस घटनाक्रम पर आक्रामक है। उसने आज विरोध प्रदर्शन आयोजित किया है।
कांग्रेस ने सुबह साढ़े 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस की। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले दो दिन में देश ने प्रजातंत्र की दिनदहाड़े हत्या होती देखी है। मोदी सरकार ने ईडी और सीबीआई जैसे एजेंसियों को व्यक्तिगत बदला लेने में झोंक दिया है।
जिस पूर्वाग्रह से पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया, उससे साबित हो गया है कि मोदी सरकार पोलिटिकल वेंडेट्टा के लिए किस हद तक गिर सकती है। भाजपा देश को मंदी की चपेट से निकालने में असफल साबित हुई है। लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं। हर सेक्टर मंदी की मार से त्रस्त है। इन्हीं मसलों से ध्यान भटकाने के लिए यह साजिश रची गई है।