चैनल हिंदुस्तान डेस्क: दक्षिण कोलकाता लोकसभा भाजपा प्रत्याशी चंद्र कुमार बोस ने कहा कि बीती रात, मुझे विभिन्न बूथों से मेरे कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे थे कि उन्हें टीएमसी की ‘जिहादी’ ब्रिगेड ने धमकी दी है कि यदि आप भाजपा के लिए बूथ एजेंट बने, तो आपकी हत्या कर दी जाएगी। एक आतंकवादी संगठन और टीएमसी के बीच कोई अंतर नहीं है।
BJP's CK Bose: Last night, I was getting calls from my workers from different booths that they have been threatened by TMC's 'jihadi' brigade that if you sit as booth agents for BJP, you'll be murdered. There's no difference between a terrorist organisation & TMC. #WestBengal pic.twitter.com/OkG6e4l3TT
— ANI (@ANI) May 19, 2019
चंद्र कुमार बोस के सामने तृणमूल(TMC) की माला रॉय चुनावी मैदान में हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दक्षिण कोलकाता की ही वोटर हैं।