चैनल हिंदुस्तान डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए। उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘‘जवानों का जीवन चुनावी राजनीति से ज्यादा कीमती है, लेकिन देश को यह जानने का अधिकार है कि पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के हवाई हमले के बाद वास्तव में क्या हुआ?’’
ममता बनर्जी ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हवाई हमले के बाद हमें बताया गया कि 300 से 350 आतंकी मारे गए हैं। हालांकि, मैंने वॉशिंगटन पोस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स में ऐसी खबरें पढ़ी हैं, जिनमें कहा गया कि कोई इंसान नहीं मारा गया। एक अन्य विदेशी मीडिया रिपोर्ट में सिर्फ एक व्यक्ति के घायल होने की बात कही गई।’’
ममता ने कहा, ‘‘इस देश के लोग यह जानना चाहते हैं कि बालाकोट में कितने आतंकी मारे गए? वास्तव में बम कहां गिराया गया? क्या वह लक्ष्य पर गिरा था? हमें यह जानने का अधिकार है।’’
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने 14 फरवरी को विस्फोटक से भरी कार से सीआरपीएफ के काफिेले में शामिल एक बस में टक्कर मार दी थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले के 12 दिन बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर एयर स्ट्राइक की थी।
एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय रक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई में जैश का सबसे बड़ा ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त हो गया। साथ ही, इस हमले में करीब 350 आतंकवादियों, उनके ट्रेनर और बड़े कमांडरों के मारे जाने का दावा किया गया।