चैनल हिंदुस्तान डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज है। ईद के अवसर पर अल्पसंख्यकों को मुबारकबाद देते हुए ममता बनर्जी ने फिर से केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि डरने की जरूरत नहीं है और जो भी उनसे टकराएगा, वह चूर-चूर हो जाएगा।
ममता ने कहा कि त्याग का नाम है हिन्दू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई, सिक्खों का नाम है बलिदान, ये है हमारा प्यारा हिन्दुस्तान…इसकी रक्षा हम लोग करेंगे, जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा…ये हमारा नारा है।
सुश्री बनर्जी ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं हैं…मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है…जब सूरज का उदय होता है तो इसकी किरणें तीखी होती है… लेकिन बाद में सूर्य की किरण कम हो जाती है…डरो मत…जितनी तेजी से उन्होंने ईवीएम पर कब्जा कर लिया, उतनी ही तेजी से वे चले भी जाएंगे।