चैनल हिंदुस्तान डेस्क: पश्चिम बंगाल के गृह सचिव ने कहा कि बंगाल में तेजी से सामूहिक संक्रमण का खतरा फैल रहा है इसलिए पूरे राज्य में सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा । जुलाई माह में 23, 25 और 29 को पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। अगस्त माह की जानकारी जल्द दे दी जाएगी।
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,278 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,487 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में रविवार को इस घातक वायरस के कारण 36 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,112 तक पहुंच गई।