Breaking News
Home / राज्य / अन्य राज्य / इस राज्य से कांग्रेस के लिए आयी बुरी खबर, 19 में से 12 विधायक थामेंगे दूसरे दल का हाथ

इस राज्य से कांग्रेस के लिए आयी बुरी खबर, 19 में से 12 विधायक थामेंगे दूसरे दल का हाथ

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: तेलंगाना में 19 कांग्रेस विधायकों में से 12 ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें तेलंगाना राष्ट्र समिति विधायक दल में शामिल किये जाने की अपील की।
बता दें कि कांग्रेस यहां विपक्ष की भूमिका में है, लेकिन 12 विधायकों के पार्टी छोड़कर जाने से प्रदेश में कांग्रेस और कमजोर होगी। तेलंगाना में वर्ष 2018 में हुए चुनाव में तेलंगान राष्ट्र समिति को बहुमत मिला था और के चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री बने थे। तेलंगाना में कुल 120 सदस्यों की विधानसभा है, जिसमें टीआरएस के 88 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 19 विधायक हैं।

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से कांग्रेस में खलबली मची हुई है। कई इस्तीफे भी आयें है और तेलंगाना से जो खबर आ रही है, वह पार्टी के लिए अच्छी खबर नहीं है। हालांकि अभी विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों की अपील पर कोई निर्णय नहीं किया है, लेकिन कांग्रेसी खेमे में इससे सन्नाटा पसर गया है।

Spread the love

About desk

Check Also

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ में सात नक्सलियों को मार गिराया

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *