चैनल हिंदुस्तान डेस्क: भाजपा के विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम के अधिकारियों की क्रिकेट के बल्ले से पिटाई करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस के विधायक ने भी ऐसी ही शर्मनाक घटना को अंजाम दे दिया।
कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने हाइवे इंजीनियर को रस्सी से बांध कर खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं उनके समर्थकों ने इंजीनियर प्रकाश शेड़ेकर पर कीचड़ भी फेंका। दरअसल, विधायक जी मुंबई-गोवा हाइवे पर गड्ढ़ों से नाराज थे।
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही नगर निगम द्वारा जर्जर घोषित मकान को तोडऩे की कार्रवाई नहीं रोकने से नाराज आकाश विजयवर्गीय ने क्रिकेट के बल्ले से निगम अधिकारियों की पिटाई कर दी थी। दो जुलाई को दिल्ली में आयोजित संसदीय दल की पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाश का नाम लिए बिना घटना की तीखे शब्दों में निंदा भी की थी।