चैनल हिंदुस्तान डेस्क: कांग्रेस पार्टी ने आज अपने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी, जिसमें से चार बिहार से, सात ओडिशा से और एक उत्तर प्रदेश से हैं। बिहार के सीटों की घोषणा राजद के साथ वार्ता के बाद हुई है। बिहार के सासाराम रिजर्व सीट से मीरा कुमार को टिकट दिया गया है, जबकि समस्तीपुर रिजर्व सीट से डॉ अशोक कुमार को, मुंगेर से श्रीमती नीलम देवी को टिकट दिया गया है।
ओडिश के क्योंझर से फकीर मोहन नायक, बालासोर से नवज्योति पटनायक, भद्रक रिजर्व सीट से मधुमिता सेठी, ढेंकनाल से ब्रिगेडियर के पी सिंहदेव, केंद्रापारा से डी नायक, जगतसिंहपुर रिजर्व सीट से प्रतिमा मलिक, पुरी से सत्यप्रकाश नायक और उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से सुप्रिया श्रीनाथे को टिकट दिया गया है।