चैनल हिंदुस्तान डेस्क: पश्चिम बंगाल के दोनों लोकसभा केंद्रों पर 11 बजे तक मतदान: 38.08% हुआ, कूच बिहार सीट पर 11 बजे तक 37.85% तक मतदान हुयी वहीं अलीपुरद्वार लोकसभा सीट पर 38.30% हुयी।
मतदान से दो घंटे पहले, मतदान की लंबी लाइन दोनों केंद्रों के लगभग सभी बूथों पर देखी गई है।
