चैनल हिंदुस्तान डेस्क: कूच बिहार और अलीपुरद्वार में सुबह 9 बजे से 18.10 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान से दो घंटे पहले, मतदान की लंबी लाइन दोनों केंद्रों के लगभग सभी बूथों पर देखी गई है।
मतदान का के शुरू होने के बाद, कई बूथों पर ईवीएम खराब होने के आरोप लगे। तृणमूल नेता रवींद्रनाथ घोष मतदान के दौरान केंद्रीय बलों के साथ हंगामा करते हुए दिखें।