चैनल हिंदुस्तान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने भाजपा को थोड़ी राहत देते हुए कहा कि पार्टी अगर चाहे तो राज्य में मीटिंग और रैलियां आयोजित कर सकती है। हालांकि कोर्ट ने कहा कि भाजपा अगर रथ यात्रा के लिए नए सिरे से योजना बनाती है तो उसपर बाद में विचार किया जा सकता है।
