चैनल हिंदुस्तान डेस्क: महाशिवरात्रि पर शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग चूका है। कोलकाता के नीमतल्ला घाट स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर, खिदिरपुर का भूकैलाश मंदिर, हावड़ा के बागेश्वर महादेव मंदिर (नया मंदिर), बाबा तारकेश्वर मंदिर, 108 शिव मंदिर सहित हर शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिरों में भगवान शिव के भजन गाए जा रहे हैं।
झारखंड के देवघर के बाबा मंदिर में भी सुबह की विशेष पूजा के बाद से लंबी कतार लगी गयी है। बाबा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था कर ली गई है और भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बलों की काफी तैनाती की गई।