चैनल हिंदुस्तान डेस्क: बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को इडेन गार्डेंस में सोमवार को टी20 अभ्यास मैच के दौरान अपनी ही गेंद पर कैच लपकने के प्रयास में सिर पर चोट लग गयी। यह घटना उस समय हुई जब बल्लेबाज वीरेंद्र विवेक सिंह ने स्ट्रेट ड्राइव लगाया और डिंडा ने कैच लपकने की कोशिश की। गेंद उनके हाथ से छूटकर सिर पर जा लगी। बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया कि डिंडा ने ड्रेसिंग रूम में लौटने से पहले ओवर पूरा किया। एहतियात के तौर पर उनका स्कैन कराया गया है। हालांकि की चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन उन्हें दो दिन आराम की सलाह दी गयी है।
