चैनल हिंदुस्तान डेस्क: लोकसभा का चुनाव खत्म होते ही सभी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार शाम जारी ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर बीजेपी नीत एनडीए बहुमत से केंद्र में सरकार बनाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक चला। वोटों की गिनती और साथ ही परिणामों की घोषणा 23 मई को होनी है। वहीं एग्जिट पोल के नतीजों को लेकिर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे एग्जिट पोल को लेकर होने वाली गपशप पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। गेम की योजना इस गपशप के माध्यम से हजारों ईवीएम में हेरफेर करने या बदलने की है। विपक्षी दलों से मेरी अपील है कि वे एकजुट, मजबूत और बोल्ड रहें। हम यह लड़ाई एक साथ मिलकर लड़ेंगे।’