Breaking News
Home / राज्य / उड़ीसा / ओडिशा में फनी का कहर, 10 मौत, 160 से अधिक घायल

ओडिशा में फनी का कहर, 10 मौत, 160 से अधिक घायल

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: चक्रवाती तूफान फनी ने शुक्रवार को ओडिशा के तट पर दस्तक दी और तटीय इलाकों में जमकर तबाही मचाई। ओडिशा के पुरी और भुवनेश्वर समेत कई इलाकों में बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए। कई इमारतें ढह गईं और चारों तरफ पानी भर गया। इसके अलावा 10 लोगों की जान चली गई, जबकि 160 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ओडिशा में तबाही मचाने के बाद अब इस जानलेवा तूफान ने पश्चिम बंगाल में दस्तक दी है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया था कि फानी शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल तक पहुंच जाएगा। ताजा जानकारी के मुताबिक, देर रात बंगाल के कई इलाकों में इस तूफान का असर देखने को मिला। खड़गपुर, ईस्ट मिदनापुर, मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना व दिगा जैसे इलाकों में देर रात भारी बारिश हुई। साथ ही 90 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से हवाएं भी चलीं।

हालांकि, अच्छी खबर ये है कि अब तक बंगाल में फनी से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है और फिलहाल खतरा टलता नजर आ रहा है। हालांकि, अब भी एहतियात बरते जा रहे हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी चुनावी रैलियों को भी रद्द कर दिया है।

Spread the love

About desk

Check Also

ओडिशा में बिजली आपूर्ति ठप, मुख्यमंत्री पटनायक ने की समीक्षा बैठक

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने फनी से हुए नुकसान की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *