चैनल हिंदुस्तान डेस्क: चक्रवाती तूफान फनी के प्रभाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सभी कार्यक्रम दो दिनों के लिए रद्द कर दिए हैं।
वे आज वह तटीय क्षेत्र के पास खड़गपुर में रुकेंगी और कल और परसों स्थिति का स्वयं जायजा लेंगी। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार फोनी आज(शुक्रवार) रात साढ़े आठ बजे तक पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र से टकराएगा।
फनी के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम और हावड़ा नगर निगम ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
