चैनल हिंदुस्तान डेस्क: ओडिशा में तबाही मचाने के बाद कल चक्रवाती तूफान फनी ने बंगाल का रुख कर लिया था। हालांकि फनी अब कमजोर पड़ गया है और आज दोपहर तक यह बांग्लादेश का रुख कर लेगा।
मौसम विभाग के अनुसार फनी कमजोर पड़ गया है और अब यह डिप ड्रिपेशन में बदल गया है। फिलहाल यह कोलकाता से 60 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में केंद्रित है। दोपहर तक यह और कमजोर होकर बांग्लादेश की ओर बढ़ जायेगा।
हालांकि फनी ने ओडिशा के बाद बंगाल में भी काफी तबाही मचाई। कल से ही बंगाल में मूसलाधार बारिश हो रही थी और दीघा में कई पेड़ उखड़ गये।