Breaking News
Home / राज्य / जम्मू-कश्मीर / श्रीनगर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड अटैक, 8 लोग घायल

श्रीनगर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड अटैक, 8 लोग घायल

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: आतंकियों (Terrorists) ने श्रीनगर (Srinagar) में एक ग्रेनेड हमला (Grenade Attack) किया है। यह हमला श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में हुआ। हमले के बाद से ही भारतीय सेना (Indian Army) ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन (Search Operation) की शुरुआत कर दी है।

इस ग्रेनेड हमले (Grenade Attack) में करीब 5 लोग घायल हुए हैं। हालांकि सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। आतंकियों की तलाश जारी है।

इससे पहले हमले में घायल हुए थे 14 लोग

इससे पहले आतंकवादी दक्षिणी कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में भी एक ग्रेनेड हमले को अंजाम दे चुके हैं। यह ग्रेनेड हमला 5 अक्टूबर को हुआ था। डीसी ऑफिस के बाहर हुए इस हमले में 14 लोग घायल हो गए थे। इस हमले में घायल हुए लोगों में एक पत्रकार और एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बना सकते हैं आतंकी

सुरक्षा एजेंसियों (Security Agency) ने इसके लिए चेतावनी भी जारी की थी कि आतंकवादी घाटी (Vally) के कश्मीर से अलग अन्य जिलों में भी भीड़भाड़ वाले इलाकों को अपना निशाना बना सकते हैं।

इसके मद्देनजर घाटी के लगभग सभी जिला मुख्यालयों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा (Security) बढ़ा दी गई है। सड़क पर गुजर रहे किसी शख्स के संदिग्ध महसूस होने पर उसकी तलाशी ली जा रही है।

Spread the love

About desk

Check Also

घाटी में खुले स्कूल-कॉलेज, सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे पर तैनात

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: सुबह हो या शाम, कश्मीर में सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *