चैनल हिंदुस्तान डेस्क: 2008 मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता और जमात उद दावा चीफ हाफिज सईद पर पाकिस्तान ने शिकंजा कस दिया है। खबर आ रही है कि हाफिज सईद को बुधवार को लाहौर से गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पाकिस्तान मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है।
यह कार्रवाई तब की गई है जब अगले ही हफ्ते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह एक्शन चौतरफा दबाव के बाद लिया है। हाल ही में यूएन ने हाफिज सईद को ग्लोबल आतंकवादी घोषित किया है।
पाकिस्तान की इस कार्रवाई पर बहुत भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि हाफिज पर पहले भी ऐक्शन लिए जाने का नाटक किया चुका है, लेकिन उसके खिलाफ प्रभावी कदम कभी नहीं उठाया गया। दरअसल, पाकिस्तान को फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) से ब्लैक लिस्ट होने का डर सता रहा है।
आर्थिक रूप से खस्ता हाल पाकिस्तान किसी तरह की पाबंदी झेल पाने की स्थिति में नहीं है, इसलिए वह नहीं चाहते हुए भी खुद के पाले-पोषे आतंकियों पर कार्रवाई का दिखावा करने पर मजबूर है।