चैनल हिंदुस्तान डेस्क: बीजेपी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े एक और मशहूर हस्ती हंसराज हंस को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है। पार्टी ने उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट से मशहूर गायक हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज नामांकन की आखिरी तारीख है, वह थोड़ी देर में नामांकन दाखिल करेंगे।
हंसराज हंस को बीजेपी के मौजूदा सांसद उदित राज की जगह टिकट दिया गया है। उत्तरी पश्चिमी दिल्ली आरक्षित सीट है। उदित राज ने टिकट नहीं मिलने की अटकलों के बाद बीजेपी से इस्तीफा देने का एलान किया था और अपने नाम के आगे से चौकीदार भी हटा लिया है।
हंसराज हंस लंबे समय से बीजेपी से जुड़े रहे हैं। उन्होंने 2017 में दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार किया था। देर रात जब टिकट नहीं मिलने की खबर के बाद उदित राज के समर्थकों ने पंत मार्ग पर दिल्ली बीजेपी कार्यालय में हंगामा किया तो उस वक्त हंसराज हंस पार्टी के अन्य नेताओं के साथ कार्यालय में मौजूद थे।
‘दिल टोटे टोटे हो गया’, ‘सिली सिली औंदी ए हवा’, ‘नित खैर मंगा’ जैसे गाना गाने वाले हंसराज कई दलों के साथ रह चुके हैं। 2009 में उन्होंने अकाली दल से राजनीतिक पारी का आगाज किया था। उसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए। यहां करीब दो साल रहने के बाद उन्होंने दिसंबर 2016 में बीजेपी का दामन थाम लिया।
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी ने गुग्गन सिंह को, कांग्रेस ने राजेश लिलोठिया को टिकट दिया है। हंसराज हंस दूसरे ऐसे कलाकार हैं जिन्हें बीजेपी ने दिल्ली में टिकट दिया है। बीजेपी ने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष और अभिनेता मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है।