चैनल हिंदुस्तान डेस्क: हावड़ा नगर निगम के कर्मचारियों और हावड़ा कोर्ट के वकीलों के बीच बुधवार को जमकर संघर्ष हुआ।
दोनों ओर से खूब हाथापाई हुई। मारपीट में छह लोग जख्मी बताये जा रहे हैं। घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद के बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना के खिलाफ वकील हावड़ा निगम मुख्यालय के समक्ष धरना पर बैठे हैं।
गाड़ी पार्क करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हुआ। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस के अलावा रैफ को भी मौके पर उतारा गया है। घटनास्थल पर मंत्री अरुप राय समेत अन्य पहुंचे हैं।