प्रसंजीत धर:
हुमायूं कबीर के आने के बाद से ही चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में अपराध पर लगाम लगी है। हालही में चुचुड़ा के रवींद्र नगर इलाके के कुख्यात अपराधी तोतन दास के घर पर अभियान चला कर कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने अब फिर एक कुख्यात को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वरुण दास की गिरफ्तारी कल रात चुचुड़ा के पीपुलपाति इलाके में स्थित एक क्लब से हुई। वरुण के पास से पुलिस ने दो पाइप गन और तीन राउंड गोली बरामद किया है। वरुण भाजपा के सांगठनिक जिले हुगली के अध्यक्ष सुबीर नाग के चालक बताएं जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वरुण के खिलाफ वर्ष 2009 और वर्ष 2012 के दो हत्या के मामले लंबित हैं। पुलिस कमिश्नर हुमांयू कबीर ने आज बताया कि वर्ष 2012 में वरुण ने प्रदीप बोस की हत्या की थी। वर्ष 2009 में भी वरुण पर हत्या का आरोप लगा था। हुमांयू कबीर ने कहा कि वे आरोपित के लिए रिमांड का आवेदन करेंगे। हुमांयू कबीर ने आम लोगों से अनुरोध किया कि वे काम पर रखने से पहले लोगों के अतीत के बारे में ठीक से पता कर लें।
